साजिद नाडियाडवाला ने सर्बिया में बना दिया सीरिया, तीन महीने की मेहनत के बाद तैयार हुआ बागी का सेट

टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 3 इस साल की पहली बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही है। फिल्म की कहानी इसके ट्रेलर के हिसाब से दो भाइयों के आपसी प्रेम की कहानी बयां कर रही है जिसमें बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई पूरी सेना से टकरा जाता है। फिल्म की शूटिंग सर्बिया में हुई है और वहां फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सीरिया का पूरा एक शहर तैयार कर डाला।


फिल्म बागी 3 की प्रोडक्शन टीम से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के सबसे प्रमुख सीन के लिए सीरिया में एक बर्बाद हो चुके शहर को दिखाना था। चूंकि सीरिया में फिल्म की शूटिंग करना नामुमिकन था तो फिल्म के निर्माता ने इसके लिए सर्बिया में नया शहर बनाने का फैसला किया। इस शहर को हकीकत के करीब दिखाने के लिए इसमें तहसनहस हो चुके घरों से ले कर सभी चीजों पर बारीकी से ध्यान दिया गया। महज इस एक सेट को बनाने में प्रोडक्शन टीम को तीन महीनों का वक़्त लगा।

जानकारी के मुताबिक इस सेट पर एक विशेष एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया है जिसके दौरान सीन में असली विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है और इस सीक्वेंस के अंत में ही शूटिंग के दौरान ही सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।