बॉलीवुड की आने वाली फिल्में

फिल्मों के मामले में वर्ष 2020 बेहद शानदार हैं। यहां आप आने वाली फिल्मों से लेकर फिल्मों की रिलीज डेट आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह लिस्टिंग पूरी तरह से निर्माता / प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई घोषणाओं पर आधारित हैं और इसलिए रिलीज डेट्स अलग भी हो सकती हैं। इस लिस्ट में कई बड़ी बिग बैनर फिल्में शामिल हैं- जिनमे सुपर 30, धूम 4, जीरो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, आशिकी 3, द गुड महाराजा, गल्ली बॉय, केसरी, बागी 3, मनमर्जियां, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 आदि शामिल हैं। इसके अलावा 2020 में कई अन्य बेहतरीन प्रदर्शन वाली फिल्में भी शामिल हैं, जैसे घुमकेतू, फोबिया 2, संदीप और पिंकी फरार, सिंबा, कनेडा, बाजार, तुम्बाड,दोस्ताना 2, द डार्क साइड ऑफ़ लाइफ मुंबई सिटी, मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी, द माया टेप आदि शामिल है।